Breaking News

जन्मदिन,शादी,सालगिरह या हो अंतिम संस्कार यहां पौधे लगाने की परंपरा की हुई शुरुवात

0 पर्यावरण संरक्षण समिति के अपील व पहल पर प्रारम्भ हुआ यह कार्य

पारस शर्मा

कवर्धा – कबीरधाम जिले मे सबसे सक्रिय विकासखंड के रुप मे पंडरिया का नाम आता है। यहां समाजिक, राजनीतिक, आर्थिक एवं पर्यावरण संरक्षण को लेकर लोग स्वमेव आगे आकर अपने दायित्व को निभाते। पर्यावरण संरक्षण समिति पंडरिया द्वारा जन्म दिन, विवाह सहित अन्य यादगार अवसरों पर पौधरोपण की अपील की गई थी,जिसका असर अब नगर से बाहर ग्रामीण क्षेत्रों में भी दिखने लगे है। नगर विनोद गोस्वामी द्वारा अपने बच्चे के जन्म दिन पर एक गुलमोहर का पौधा रोपित किया


नव दंपति ने पौधे रोप कर पर्यावरण संरक्षण का दिया उपदेश – जिस दिन महका के युवक बिजेंद्र यादव का विवाह कुसुमघटा के प्रतिमा यादव से हुआ दूसरे दिन बारात के लौटते ही नवविवाहित जोड़े ने ग्राम महका के स्कूल परिसर में शीशम के पौधे का रोपण किया। उन्होनें इस पौधे को संरक्षित करने का संकल्प लिया, साथ ही सभी लोगों को पर्यावरण की सुरक्षा व संतुलन बनाये रखने हेतु पौधे लगाने की अपील की। पर्यावरण संरक्षण समिति के सदस्य मोहन राजपूत ने बताया कि बिजेंद्र के मित्रों द्वारा उनके विवाह के अवसर पर पौधे लगाने के पौधे की मांग की गई, जिस पर समिति द्वारा उन्हें पौधा उपलब्ध कराया गया, उन्होंने कहा कि लोगों में अब पौधों के प्रति जागरूकता आने लगी है, लोगों के जागरूक होने पर ही पर्यावरण को सुरक्षित रखा जा सकता है तथा पेड़ों की कटाई को रोका जा सकता है।


पर्यावरण संरक्षण समिति के अपील पर प्रारम्भ हुई परंपरा – नगर में पौधा रोपण कार्य के लगे पर्यावरण संरक्षण समिति के अपील व पहल पर सुख व दुख के कार्य में यादगार के लिए पौधरोपण का कार्य किया जा रहा है। इस अभियान के तहत अब तक 16 दिन में 11 पौधे रोपित किये जा चुके हैं। समिति द्वारा 12 अप्रैल को शादी विवाह,जन्मदिन,वर्षगांठ जैसे दिनों को यादगार बनाने व शोक कार्यक्रम में मृतात्मा को श्रद्धांजलि देने पौधे लगाने की अपील की थी। इसके तहत 12 अप्रेल को स्व.भूपेंद्र नाथ पांडेय के अंतिम संस्कार के दौरान उनके पुत्र सूरज पांडेय द्वारा पौधा रोपण किया गया। यह क्रम आगे बढ़ता गया अपने बच्चों के जन्म दिन के अवसर पर सोनू ठाकुर,मोहन राजपूत, धीरज सिंह,दर्शन धु्रव द्वारा पौधा किये रोपित गये। शादी के वर्षगांठ पर कुमार चंद्राकर, अनुराग ठाकुर,गोविंद रजक द्वारा पौधा रोपित किया गया इसी तरह विवाह के अवसर पर रोहित रजक द्वारा 2 पौधे रोपित किया गया, इन यादगार पलों में पौधरोपण के लिए पौधे की व्यवस्था पर्यावरण समिति करती है साथ ही समिति के सदस्य पौधरोपण के लिए पूरा सहयोग करते हैं। इस कार्य में समिति के अनुराग ठाकुर, मोहन राजपूत, गोविंद रजक, हामिद खान, चंद्रप्रकाश राजपूत, तुलस चंद्राकर, राजीव श्रीवास्तव, अशोक साहू, विजय चंदेल, मुकेश कौशिक, विद्या चंद्राकर, रोशन कौशील, राजेन्द्र साहू, आशीष जैन एवं नंद यादव लगे हुए है।
प्रत्येक रविवार करते हैं ,संरक्षण का कार्य – समिति द्वारा नगर के विभिन्न मार्गों में जून 2018 में करीब 90 पौधे लगाए गए हैं। समिति के अधिकांश सदस्य शासकीय कर्मचारी हैं,जिसके चलते समिति के सदस्यों को रविवार को पौधों की देखरेख का समय मिलता है।समिति के सदस्यों द्वारा रविवार को सुबह 7 बजे से 11 बजे तक सभी पौधों की देखरेख किया जाता है।इसके अलावा पौधों में नियमित रूप से पानी डाला जाता है। समिति के सदस्यों ने बताया कि अब गर्मी बढ़ने के कारण पौधों में सप्ताह में तीन दिन रविवार,बुधवार व शुक्रवार को पानी डाल जाएगा।

About newscg9

newscg9

Check Also

रायपुर : राज्य में रासायनिक उर्वरकों की उपलब्धता सुनिश्चित कराने का प्रयास जारी

किसानों से जरूरत अनुसार सहकारी समितियों से उर्रवकों का उठाव करने की अपील राज्य में …