Breaking News

गुस्से मे छोटा हाथी सहित 18 कुलर को आग लगा दी

0 गोदाम मे 8 लाख का सामान जल कर राख

कवर्धा – आपस मे विवाद इतना बढ़ा कि वह गोदाम को आग से जला दिया,यह घटना ग्राम ज्ञानपुर की है,पुलिस सुत्रो के अनुसार आरोपी गौतम पिता रामकेवल भारद्वाज उम्र 21 वर्ष ग्राम माहुल जिला आजमगढ़ उत्तरप्रदेश का है ग्राम ज्ञानपुर मे रविकुमार साहु के पास बढ़ई कार्य करता था। किसी बात को लेकर विवाद हुआ मारपीट गाली गलौज से बात नही थमी तो गुस्से मे आरोपी गौतम गोदाम को आग लगा दी वहां रखे 18 नग कुलर,03 दिवान पलंग, गोदाम मे रखे प्लाई के साथ पास रखे छोटा हाथी वाहन आग मे खाक हो गये। प्रार्थी रविकुमार साहु ज्ञानपुर का कहना है गोदाम मे 8 लाख का सामान जल कर राख हो गया। घटना 23 अप्रेल रात्रि की है पुलिस चाौकी दशरंगपुर थाना पिपरिया ने अपराध क्रमांक 111/19 धारा 436 के तहत मामला पंजीबद्ध किया है आरोपी गिरफ्तार नही हुआ है। वहीं पुलिस चाौकी दशरंगपुर थाना पिपरिया ने गौतम के रिर्पोट पर रविकुमार साहु पर मामला दर्ज किया है।

About newscg9

newscg9

Check Also

कलेक्टर जनमेजय महोबे ने कृषि, विपणन ,उद्यानिकी, सीसीबी नोडल अधिकारियों की संयुक्त बैठक लेकर जिले में खाद बीज उपलब्धता/भण्डारण एवं वितरण की समीक्षा की

आबंटन के आधार पर समितियों के माध्यम से किसानों को खाद और बीज का वितरण …