कवर्धा – प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक परीक्षाओं के उत्तर पुस्तिका मूल्यांकन पारिश्रमिक, डी.ए., टी.ए. व अंक प्रविष्टि हेतु मोबाइल भत्ता प्रदान करने की मांग रखा। संघ प्रतिनिधियों ने चर्चा के दौरान बताया कि इस बार एस.एल.ए. के तहत कक्षा पहली से आठवीं तक की परीक्षाओं के उत्तर पुस्तिका को संकुल बदल कर केन्द्रीय मूल्यांकन कार्य संकुल केन्द्रों में किया जा रहा है, लेकिन मूल्यांकन पारिश्रमिक, टी.ए., डी.ए. व मोबाईल भत्ता का निर्धारण अब तक नहीं किया गया है। संघ ने प्रति उत्तर पुस्तिका मूल्यांकन पारिश्रमिक कक्षा पहली से चैथी तक चार रूपये तथा कक्षा छठवीं से आठवीं तक पांच रूपये, टी.ए., डी.ए. तथा मोबाईल से अंक प्रविष्टि हेतु प्रति शिक्षक पांच सौ रूपये मोबाईल भत्ता प्रदान करने की मांग किया है। छत्तीसगढ़ पंचायत नगरीय निकाय शिक्षक संघ के जिला प्रतिनिधिमंडल ने जिला शिक्षा अधिकारी के.एल. महिलांगे से मुलाकात कर अपनी मांगो को अवगत कराया जिस पर डीईओ. ने संघ के मांग पत्र से उच्च कार्यालय को अवगत कराकर उचित निर्णय का भरोसा दिया है।
Check Also
कलेक्टर जनमेजय महोबे ने कृषि, विपणन ,उद्यानिकी, सीसीबी नोडल अधिकारियों की संयुक्त बैठक लेकर जिले में खाद बीज उपलब्धता/भण्डारण एवं वितरण की समीक्षा की
आबंटन के आधार पर समितियों के माध्यम से किसानों को खाद और बीज का वितरण …