0 मेराज वारसी व जाफर साबरी के बीच होगा मुकाबला
कवर्धा – पाण्डातराई नगर के पण्डरिया रोड स्थित हजरत बाबा सैयद् शेरशाह वली रहमतुल्ला के मजार में उर्स का आयोजन किया जा रहा है। पहले दिन रविवार को नमाज बाद मगरीब संदल व चादर पेश की गई। रात 10 बजे से तकरीबी प्रोग्राम किया गया। जिसमें सैकड़ों की संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया। उर्स का आयोजन 03 दिवसीय रहता है। दरगाह कमेटी के सदस्यों ने बताया कि बाबा साहेब की यह 68 वां उर्स है जो कि 21 से 23 अप्रैल तक मनाया जायेगा। इस अवसर पर बाबा के मजार पर धार्मिक कार्यक्रमों का अयोजन किया जावेगा।
हिंदू मुस्लिम दोनो समुदाय के लोग दरगाह मे आते है और दुआ मांगते है, भाईचारे का पैगाम देता है बाबा का मजार क्षेत्र में काफी लोकप्रिय है जिसे लेकर आम लोगों में आपसी भाई-चारा का भाव रहता है। उर्स के मौके पर दरगाह की रौनक देखते ही बनता है दरगाह को लेकर ऐसी मान्यता है कि सच्चे दिल से मांगी गई हर दुआ अल्लाह इनके सदके तुफैल में कुबुल करता है बाबा के मजार पर सभी वर्ग के लोग अपनी अकिदत के अनुसार चादर व फुल भेंट करते है।
बाबा के मुरीद उर्स को मनाने दूर-दराज से पहुंचते है इस अवसर पर यहां लंगर का भी आयोजन किया जाता है पाण्डातराई स्थित यह मजार सांप्रदायिक सौहार्द्र की मिशाल मानी जाती है। नगर सहित आस-पास के ग्रामीण क्षेत्रों के अलावा रायपुर, बिलासपुर, राजनांदगांव, कवर्धा, पोड़ी पण्डरिया, मुंगेली, बेमेतरा, लोरमी, तखतपुर, अंबिकापुर एवं नागपुर के भक्त शामिल होते है।
मेराज वारसी व जाफर साबरी के बीच होगा कब्बाली का मुकाबला
उर्स कमेटी के सदस्यो ने बताया कि आज उर्स के मौके पर कव्वाली का आयोजन किया गया है जिसमें कव्वाल मेराज वारसी इंटरनेशनल कव्वाल उत्तरप्रदेश व जाफर साबरी इंटरनेशनल कव्वाल दिल्ली के बीच मुकाबला होगा। पाण्डातराई में आयोजित इस कव्वाली को देर रात तक सुनने लोग आते है। कार्यक्रम को लेकर नगर में उत्सुकता देखी जा रही है।