रा यपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर पलटवार करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि उनके 20 सवालों का जवाब देना तो दूर, मोदी छत्तीसगढ़ की जनता से कई और झूठ बोल गए हैं। वैसे मोदी सवालों का जवाब दे भी नहीं सकते, क्योंकि वादों का जवाब दिया जा सकता है, जुमलों का कोई जवाब नहीं होता।
बघेल ने कहा कि मोदी ने सम्मान निधि का लाभ प्रदेश के 35 लाख किसानों को मिलने की बात कही, जबकि योजना की पात्रता वाले तो 16 लाख ही किसान हैं। मोदी बोले, छत्तीसगढ़ सरकार आयुष्मान योजना को लागू नहीं कर रही, जबकि कांग्रेस सरकार बनने के बाद 17 दिसंबर 2018 से 31 मार्च 2019 के बीच 1270 अस्पतालों का क्लेम आया। इसमें मरीजों की संख्या दो लाख 47 हजार 801 थी। क्लेम की कुल राशि 185.50 करोड़ स्र्पये थी। भाजपा ने मोदी को होमवर्क कराया होता तो वे यह नहीं करते कि किसानों का कर्जमाफ नहीं हुआ।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने 20 लाख किसानों का 11 हजार करोड़ कर्जमाफ किया है। मोदी ने यह भी कहा कि तेंदूपत्ता संग्राहकों को ढाई हजार दिया जा रहा, जबकि कांग्रेस सरकार ने चार हजार स्र्पया कर दिया है। बघेल ने कहा, मोदी को छत्तीसगढ़ की इतनी चिंता है, तो दाल-भात केंद्रों का चावल बंद क्यों किया, केरोसीन का कोटा कम क्यों किया? बघेल ने कहा कि मोदी के पास कोई उपलब्धि नहीं है, इसलिए झूठ पर चुनाव लड़ रहे हैं।