प्रतापगढ़। राजस्थान के प्रतापगढ़ में महा शिवरात्रि के मौके पर छह दिवसीय मेले के आयोजन की तैयारी थी जिसमें कई तरह के कार्यक्रम होने थे। इस साल 4 मार्च को महाशिवरात्रि है और प्रतापगढ़ नगर परिषद ने इस छह दिवसीय मेले का आयोजन दो दिन ही करने का फैसला किया है। यह फैसला पुलवामा आंतकी हमले में शहीद हुए जवानों के परिजनों की आर्थिक मदद के लिए किया गया। इस मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रमों में खर्च होने वाला पैसा बचाया जाएगा और उसे शहीदों के परिजनों को दिया जाएगा।
कुछ महीने पहले प्रतापगढ़ नगर परिषद ने हर साल होने वाले तीन दिवसीय मेले के आयोजन को इस साल छह दिवसीय करने का तय किया था और इसके लिए 50 लाख का बजट तय किया गया था। उन्होंने तय किया था कि 4 मार्च को महाशिवरात्रि मेला भव्यता के साथ शुरू किया जाएगा। लेकिन इससे पहले ही जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी को देखते हुए अब मेला दो दिन तक ही होगा।
राजस्थान के प्रत्येक शहीद परिवार को 2 लाख 51 हजार की राशि देना तय किया गया है। नगर परिषद के सभापति कमलेश डोसी के मुताबिक मेले में नाचने-गाने के कार्यक्रम इस बार नहीं होंगे। इसकी बजाय भजन संध्या में देश प्रेम के गीत गूंजेंगे।
पुलवामा में शहीद होने वालों में राजस्थान के धौलपुर से भागीरथ सिंह, भरतपुर से जीतराम गुर्जर, जयपुर से रोहिताश लाम्बा, कोटा से हेमराज मीणा, राजसमंद से नारायण लाल और झुंझुनूं के खेतड़ी से श्योराम गुर्जर शामिल हैं।