Breaking News

भारतीय जनता युवा मोर्चा कवर्धा शहर ने किया पाकिस्तान आतंकवाद का पुतला दहन

कवर्धा – भारतीय जनता युवा मोर्चा प्रदेश संगठन के आवहान पर मंडल अध्यक्ष मयंक गुप्ता के नेतृत्व में भारतीय जनता युवा मोर्चा कवर्धा शहर ने किया पाकिस्तान आतंकवाद का पुतला दहन | 

बीते शाम भारत के जम्मू कश्मीर में पुलवामा नामक जगह पर सीआरपीएफ के जवान जम्मू कश्मीर से पुलवामा जा रहे थे तब अचानक रची साजिश के तहत उनके बस पर ब्लास्ट हुआ जिसमें भारत को क्षति के रूप में सीआरपीएफ के 42 जवान वीरगति को प्राप्त हुए जिस पर नम आंखों व खुनो में उबाल मारकर , भाजयुमो प्रदेश अध्य्क्ष श्री विजय शर्मा ने कहा राष्ट्र के यशस्वी प्रधान मंत्री जी से अपील करते हुए बोले कि जब जब राष्ट्र हित के बात हो तथा दुश्मनो को मुंहतोड़ जवाब देने की बात हो चाहे वीर शहीदों के परिवार के साथ खड़े होने की बात हो भाजयुमो के साथी सदैव तैयार है चाहे वो मेहनत हो या पैसा चाहे वो स्वंय वह पर खड़े करने की आवश्यकता हो भाजयुमो के युवा साथी तैयार है ।  प्रदेश प्रशिक्षण सह प्रमुख चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी ने कहा कि अब ये देश के युवा चुप नही बैठने वाले और ऐसे जो देश विरोधी संगठन है उनको भी सावधान रहने की चेतावनी दी । साथ ही बहुत जल्द मुहतोड़ जवाब देने की अपील की ।

 

भाजयुमो जिला अध्य्क्ष श्री कैलाश चंद्रवंशी ने इस कृत्य की कड़ी शब्दों में निंदा करते हुए कहा कि इस हमले का जवाब बहुत ही जल्द दिया जावेगा|

पुतला दहन में शहर अध्य्क्ष मयंक गुप्ता जी ने भरपूर आक्रोश के साथ उक्त घटना की कड़ी निंदा करि साथ ही वीर शहीदों को मोक्ष प्राप्त की कामना की ।

भाजयुमो कवर्धा शहर मंडल व कवर्धा के युवा साथियों ने पाकिस्तान व आतंकवाद का पुतला फूंका और पाकिस्तान व आतंकवाद को चेतवानी देते हुए हम वीर जवानों के साथ उनके परिवारों के साथ सदैव खड़े है | 

शूरवीर तुम पर क्या लिखें
इस कलम में इतनी स्याही नही
चंद शब्दो मे तुम्हारी कुर्बानी लिखें
ऐसे तुम सिपाही नही

भाजयुमो कवर्धा ऐसे घटना पर निःशब्द है । परमपिता से प्रार्थना कहते हैं कि वीर शहीदों को मोक्ष की प्राप्ति हो और उनके परिवार को साहस संबंल प्रदान करें ।

उक्त कार्यक्रम में:- सनत साहू , पन्ना चंद्रवंशी, राजेंद्र सलूजा, रिंकेश वैष्ण,  डोनेश ठाकुर, राजा टटिया, लोखनाथ देवांगन, सोखी अहिवार, आशीष सोनी,  सागर साहू, दीपक ठाकुर, पन्ना जांगड़े, अर्जुन साहू, आयुष वर्मा, शुभम गुप्ता, धर्मेन्द्र साहू, पंकज सिन्हा, राधे , राकेश मानिकपुरी, गोलू निलमरकार, पल्हाद साहू एवं युवा मोर्चा के सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित रहे | 

 

About newscg9

newscg9

Check Also

कलेक्टर जनमेजय महोबे ने कृषि, विपणन ,उद्यानिकी, सीसीबी नोडल अधिकारियों की संयुक्त बैठक लेकर जिले में खाद बीज उपलब्धता/भण्डारण एवं वितरण की समीक्षा की

आबंटन के आधार पर समितियों के माध्यम से किसानों को खाद और बीज का वितरण …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *