Breaking News

छत्तीसगढ़ से मध्य प्रदेश की ओर जाने वाले एल.पी.जी. गैस टेंकरनुमा कैप्सूल ट्रक वाहन को बनाते थे निशाना कुल 57 लाख कीमत का मशरूका पुलिस ने किया जप्त।

जिला पुलिस अधीक्षक एवं उप-पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अंतराज्यीय एल.पी.जी. गैस चोर गिरोह का कबीरधाम पुलिस ने किया पर्दाफाश।

सिलेंडर सप्लायर : – 1. नरेश कुमार पिता मंशुराम उम्र 30 साल सा रंजितपुरा थाना बज्जु जिला बिकानेर राजस्थान, 2. बिनाराम पिता बाबूराम उम्र 27 साल सा. हाड़िया थाना ओसियान जिला जोधपुर राजस्थान, 3. मनोज पिता चनाराम विश्नोई उम्र 22 साल सा नगरासर थाना बज्जु जिला विकानेर राजस्थान सभी हाल मुकाम लालपुर रोड कवर्धा

01 टेंकरनुमा कैप्सुल वाहन कीमती 25 लाख व टेंकर में भरा हुआ एल.पी.जी. गैस कीमत 17 लाख, व 70 नग खाली व 08 नग भरा हुआ गैस सिलेंडर कीमती 1,60000/ व 03 नग मोबाईल, चोर गिरोह के सदस्यों से सिलेंडर लाने ले जाने में प्रयुक्त 01 पिकअप वाहन कीमत 07 लाख व 01 मारूति आर्टिका 07 लाख जप्त।

कबीरधाम, आज दिनांक 03-01-2021 पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीषा ठाकुर रावटे तथा पुलिस अनुविभागीय अधिकारी बोड़ला जगदीश उइके के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बोड़ला निरीक्षक रमाकांत तिवारी के द्वारा लगातार अपराधिक गतिविधियों पर अकुश लगाने अभियान चलाया जा रहा है। इसी तारतम्य में थाना बोडला के विश्वसनीय मुखबीर से हाईवे से होकर मध्यप्रदेश जाने वाली एलपीजी गैस वाहन में गैस की चोरी की सूचनाए प्राप्त हुई थी जिस पर प्राप्त सूचना को वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराते टीम बनाकर हाइवे से गुजरने वाली वाहनों पर नजर रखा जा रहा था जिस पर दिनांक 03.01.2022 को मुखबीर के द्वारा सूचना मिली कि एक गैस टेंकर वाहन संदिग्ध हालत में बोडला से आगे खराब सडक पर खड़ा है जिस पर तत्काल थाना बोडला द्वारा टीम गठित कर घेराबंदी कर विधिसम्मत घटना स्थल की तलासी ली गई व घटना स्थल से 03 संदिग्ध व्यक्ति मिलने पर नाम पता पुछने पर तीनों ने अपना नाम कमश 1. नरेश कुमार पिता मंशुराम उम्र 30 साल सा रंजितपुरा थाना बज्जु

जिला बिकानेर राजस्थान 2. बिनाराम पिता बाबूराम उम्र 27 साल सा. हाड़िया थाना ओसियान जिला जोधपुर राजस्थान 3. मनोज पिता चनाराम विश्नोई उम्र 22 साल सा नगरासर थाना बज्जु जिला विकानेर राजस्थान सभी हाल मुकाम लालपुर रोड कवर्धा थाना कवर्धा जिला कबीरधाम का रहने वाले बताएं तथा घटना स्थल का सर्च करने पर दो वाहन सिलेडर नोजल पाईप 03 नग गैस रेम्युलेटर टार्च मोबाईल एवं अन्य सामग्री बरामद किये गये है तथा आरोपियों के निशानदेही पर एक कैप्सुलनुमा ट्रक खाली व भरा हुआ सिलेंडर, पिकअप वाहन व एक कार मारूति आर्टिका को घटना स्थल से जप्त किया गया पुछताछ पर आरोपियों ने बताया कि संगठित गिरोह बनाकर अंतर्राज्यीय स्तर पर कवर्धा से मंडला नेशनल हाईवे में गैस ट्रक ड्रायवर से सांठगांठ कर अवैध रूप से सिलेंडर को रिफिल कर बड़े शहरों में सिलेंडर को विभिन्न स्थानो पर अधिक दर पर खपाना बताये जिस पर थाना बोडला द्वारा अपराध पंजीबद्ध कर अपराध कमांक 02/22 धारा 407,411,285,34 भादवि 3,7 ईसी एक्ट (आवश्यक वस्तु अधिनियम ) कायम कर विवेचना में लिया गया है। उक्त कार्यवाही में थाना बोड़ला प्रभारी निरीक्षक श्री रमाकांत तिवारी के कुशल नेतृत्व में थाना बोड़ला टीम का सराहनीय योगदान रहा।



 

About newscg9

newscg9

Check Also

कलेक्टर महोबे ने भोरमदेव सहकारी शक्कर कारखाना में छत्तीसगढ़ प्रदेश का सबसे बड़ा और पहला एथनॉल प्लांट के कार्यो का निरीक्षण किया

कलेक्टर महोबे ने कृषि पर अधारित इथेनाल प्लांट के निर्माण कार्यो में और तेजी लाने …

One comment

  1. Avatar

    Isi karan se gas ka wajan Kam milta tha .isme gas agency ka bhi hath ho sakta hai.

Leave a Reply to P L Sharma Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *